विदेशी कंपनी तैयार कर रही है एक्सप्रेस वे के किनारे बसने वाले तीन शहरों की डीपीआर

नए शहर में सड़कों पर ट्रैफिक रेड लाइट (Traffic Red Light) नहीं होगी. कमर्शियल वाहनों (Commercial vehicles) के लिए अलग लेन होगी. बिजली के तार अंडरग्राउंड होंगे. पानी की निकासी के लिए खुले नाले-नाली नहीं होंगे. सीवेज के पानी को ट्रीट करने के बाद पौधों को सींचने में इस्तेमाल किया जाएगा. शहर के कूड़े को रीसाइकल (Recycle) कर उसे शहर में ही इस्तेमाल किया जाएगा. नए शहर में बसने वाले लोगों को रोज़गार के लिए कहीं दूर न जाना पड़े और कारोबार भी अपने ही शहर में करने का मौका मिल जाए, इसके लिए यमुना अथॉरिटी (Yamuna Authority) नए शहर में ऑफिस (Office), फैक्ट्री और दुकानों के लिए भी जमीन दे रही है.

from Latest News देश News18 हिंदी https://ift.tt/3bjA2Cz
Share on Google Plus

About mahesh shende

0 Comments:

एक टिप्पणी भेजें

विशिष्ट पोस्ट

न नेम न फेम फिर भी मिली अपार शोहरत...सोशल मीडिया की नई सेंसेशन हैं चुन्नी देवी

Bihar Viral News: सोशल मीडिया में सेंसेशन बनकर चर्चा में आए 'कच्चा बादाम" गाने ओरिजिनल गायक भुवन बडायकर, मधुर धुन वाली राणु मंडल और...