Omicron: वैक्‍सीनेशन के काम को जल्‍द पूरा करने की तैयारी में केजरीवाल सरकार, ये सभी क‍िए जा रहे काम

Omicron: ओम‍िक्रॉन वेर‍िएंट के तेजी से फैलने के बाद द‍िल्‍ली सरकार लगातार कई अहम कदम उठा रही है. इस द‍िशा में एक बड़ा कदम लोगों को पूरी तरह से वैक्‍सीनेशन कराने का भी है. सरकार एक्‍सपर्ट्स की राय पर मान रही है क‍ि ओम‍िक्रॉन से बचाव में वैक्‍सीन‍ेशन कारगर साब‍ित हो सकता है. ऐसे में द‍िल्‍ली सरकार जल्‍द से जल्‍द द‍िल्‍लीवालों को वैक्‍सीन की दोनों डोज द‍िलाने के काम को भी पूरा कराने की को‍श‍िश में जुटी है. सरकार वैक्‍सीनेशन के साथ-साथ बूस्‍टर डोज देने की तैयारी भी कर रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी चाहते हैं क‍ि वैक्‍सीनेशन का काम जल्‍द पूरा हो और जहां पर वैक्‍सीनेशन कम हुआ है उन राज्‍यों में केंद्र सरकार मदद के लिए टीम भी भेजेगी.

from Latest News देश News18 हिंदी https://ift.tt/3sARY5B
Share on Google Plus

About mahesh shende

0 Comments:

एक टिप्पणी भेजें

विशिष्ट पोस्ट

नीतीश के बेटे निशांत लड़ेंगे चुनाव या पिता की तरह बैकडोर से करेंगे पॉलिटिक्स?

Bihar Chunav: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार की राजनीति में एंट्री की अटकलें एक बार फिर तेज हो गई हैं. जेडीयू हरनौत य...