IRCTC Big News. रेल यात्रियों के लिए अच्छी खबर, AC कोच में फिर मिलने लगेंगे तकिया-कंबल

Indian Railway News. कोविड-19 महामारी और उसके प्रोटोकॉल के कारण ट्रेनों में यात्रियों के लिए स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोटोकॉल (एसओपी) जारी किया गया था. इसमें लिनेन, कंबल, चादर देना बंद कर दिया गया था. संक्रमण न फैले इसलिए ट्रेनों के भीतर से पर्दे भी हटा लिए गए थे. लेकिन अब हालात सुधरते ही दो साल बाग रेलवे ने तत्काल प्रभाव से लिनेन, कंबल और अंदर के पर्दों पर लगाई गई पाबंदी को तत्काल प्रभाव से वापस लेने का निर्णय लिया है. ये चीजें उसी तरह उपलब्ध कराई जाएंगी जिस तरह कोविड से पहले उपलब्ध कराई जाती थीं. पश्चिम मध्य रेल के तीनों मण्डलों जबलपुर, भोपाल और कोटा में भी जल्द ही इसे लागू कर दिया जाएगा.

from Latest News देश News18 हिंदी https://ift.tt/In0PlvH
Share on Google Plus

About mahesh shende

0 Comments:

एक टिप्पणी भेजें

विशिष्ट पोस्ट

नागौर के रामदेव पशु मेले में कुचामन की घोड़ियों का दबदबा, ‘काजल’ ने जीता दर्शकों का दिल

Nagaur Ramdev Pashu Mela: नागौर में आयोजित श्री रामदेव पशु मेले में इस वर्ष कुचामन क्षेत्र की घोड़ियों ने खास पहचान बनाई है. घोड़ा प्रतियोगि...