RD परेड में इंडोनेशिया के बैंड को देख, धुन सुन सब बोल उठे- भई वाह

Indonesian Millirary band in Republic Day parade : इंडोनेशिया के राष्ट्रपति प्रबोवो सुबियांतो 76वें गणतंत्र दिवस समारोह के मुख्‍य अतिथि हैं और वह कर्तव्‍य पथ पर गणतंत्र दिवस की परेड देखने पहुंचे. इंडोनेशिया के मिलिट्री बैंड इंडोनेशिया मिलिट्री अकादमी, जोकि अनुशासन और सैन्‍य परंपरा का प्रतीक है, ने भी गणतंत्र दिवस की परेड में भाग लिया. इसका जत्‍या कर्तव्‍य पथ पर अपने बैंड के साथ कदमताल करता दिखा. इसे देख वहां सभी खास ओ आम दर्शक खुश हो गए. उनके बैंड ने मन को मोह लेने वाली धुन के साथ परेड में कदमताल की. इनके वाद्य भी बहुत ही आकर्षक और धुन तो बहुत ही बढ़िया है. इनके सैनिकों ने तेंदुए जैसा लिबास और मास्क जैसा पहना था. इनके बैंड में 190 मेंबर्स थे. देखिए इनके बैंड का वीडियो..

from देश News in Hindi, देश Latest News, देश News https://ift.tt/0G3WMXs
Share on Google Plus

About mahesh shende

0 Comments:

एक टिप्पणी भेजें

विशिष्ट पोस्ट

UPSC में घट गई वैकेंसी, पिछले साल की तुलना में घटेंगे IAS, IPS के पद?

UPSC 2025, UPSC CSE Prelims 2025: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की सिविल सर्विसेज परीक्षा के लिए पदों की संख्‍या कम हो गई है. पिछले साल इस परीक्ष...